
अल्मोड़ा फ्रेंड्स क्लब और पांडेखोला के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लोगों ने कहा कि विगत कुछ दिनों से पांडेखोला क्षेत्र में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार तेंदुए आबादी क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना पड़ा है ।
फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष गौरव जोशी ने बताया कि बीते शनिवार रात में पांडेखोला क्षेत्र में तेंदुआ एक घर की दो मंजिले की रेलिंग को फांदकर अंदर घुस गया , जिससे घर के लोगों में हड़कंप मच गया, गौरव जोशी ने कहा कि तेंदुए जैसे बेहद खतरनाक जानवर का इस प्रकार आबादी क्षेत्र में घूमने से क्षेत्र वासियों में भय का माहौल बना है ।
उन्होंने वन विभाग से निवेदन करते हुए कहा कि क्षेत्र में उचित जगह चयनित कर पिंजरा लगाने की मांग की साथ ही कहा मांग पूरी नहीं होने पर फ्रेंड्स क्लब क्षेत्र की जनता को साथ लेकर चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगा ।
इधर रेंजर मोहन राम आर्या ने दूरभाषा पर बताया कि ज्ञापन आया है .मौके पर टीम भेज कर उचित जगह पर कैमरा लगाकर ट्रैप कर पता लगाया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में पीयूष पांडे ‘बौनी’, सौरभ राणा, शुभम बिष्ट, निखिल डांगी, लोकेश बिष्ट, अरूण नयाल , दीपक राणा, जय सिंह, मंथन साही , पांडेखोला वासी उपस्थित रहे ।