उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने शुक्रवार को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को पुनः राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109(पूर्व एन.एच.संख्या-87) के अन्तर्गत क्वारब-अल्मोडा-कोसी का चौडीकरण को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।
राजमार्ग को डबल लेन किये जाने से पूर्व निर्मित भवनों के टूटने से आशंकित
बिट्टू कर्नाटक ने ज्ञापन प्रेषित कर गडकरी को अवगत कराया कि पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड के कुमांऊ क्षेत्र के प्राचीन ऐतिहासिक नगर अल्मोडा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109(पूर्व एन.एच.संख्या-87) के अन्तर्गत क्वारब-अल्मोडा-कोसी का चौडीकरण प्रस्तावित है। अल्मोड़ा लोअर माल रोड़ बाईपास बनने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने के पूर्व से ही सड़क के किनारे लोधिया से कोसी बाजार तक काफी भवन निर्मित हो गये थे। अब राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन किये जाने से इन पूर्व निर्मित भवनों के टूटने से आशंकित हैं। लोअर माल बनने से पूर्व ही आम नागरिकों ने अपने जीवन की समस्त पूंजी लगाकर अपना मकान बनाया तथा रोजी-रोटी के लिये व्यवसाय करने लगे। अब राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत सडक के चौड़ीकरण के अन्तर्गत कई भवनों पर विभाग द्वारा निशान लगाये जाने से ये भवन स्वामी भयभीत हैं जहां उन्हें मकान के टूटने का खतरा है वहीं व्यवसाय से चल रही रोजी-रोटी छिनने की आंशका है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार ज्ञापन प्रेषित कर इस प्रकरण को केन्द्रीय मंत्री के संज्ञान में लाया गया था।
पूर्व निर्मित मकानों को क्षति न पहुंचे
बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि स्थानीय नागरिकों का उत्पीडन न हो इसके लिये उन्होंने अनेकों बार गडकरी से वार्तालाप कर इस समस्या का तत्काल निदान किये जाने का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग को जनहित में अल्मोडा नगर से न लाकर बाईपास के रूप में चौंसली से कोसी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त सकारात्मक वार्ता के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लि.मंत्रालय के प्रतिनिधियों व सलाहकारों ने भी चौंसली-कोसी सडक का निरीक्षण किया,जिसे इन अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास हेतु उचित पाया गया। स्थानीय नागरिकों का भी सुझाव है कि वर्तमान समय में क्वारब-कोसी मोटर मार्ग जो चौंसली से कोसी तक प्रस्तावित है को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 का बाईपास घोषित करते हुये डबल लेन में परिवर्तित किये किया जाए जिससेे उनके पूर्व निर्मित मकानों को क्षति न पहुंचे और छोटे-मोटे अपने व्यवसाय से परिवार का भरण पोषण कर सकें। वर्तमान समय में इस मोटर मार्ग के दोनों ओर की भूमि पूर्णरूप से खाली है। कर्नाटक ने गडकरी से मांग की कि स्थानीय नागरिकों के भय व आशंकाओं को देखते हुये इस प्रकरण पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये लोधिया-अल्मोडा लोअर माल रोड-कोसी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान पर चौंसली-कोसी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का बाईपास बनाये जाने हेतु सम्बन्धितों को आदेश तत्काल निर्गत किया जाय जिससे उक्त क्षेत्र में पलायन एवं आम नागरिकों के घरों व व्यवसाय को बचाया जा सके।
राष्ट्रीय राजमार्ग का चौडीकरण किया जाता है तो उन्हें स्थानीय जनता के साथ उग्र आन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा
बिट्टू कर्नाटक ने यह भी स्पष्ट चेतावनी देते हुये कहा कि यदि तदुपरान्त भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग का चौडीकरण किया जाता है तो उन्हें मजबूर होकर स्थानीय जनता के साथ उग्र आन्दोलन को बाध्य होना पडेगा और किसी भी दशा में इस मार्ग का चौडीकरण नहीं होने दिया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी भारत सरकार व सम्बन्धित विभाग की होगी।