अल्मोड़ा से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं यहां आज गुरवार 16 नवंबर को मेडिकल कॉलेज की बदहाल पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर विरोध जताया। साथ ही जल्द स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए इस मामले को लेकर छह सूत्रीय मांगों के निराकरण का डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। जिसमे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में ओटी का संचालन करने, अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, न्यूरो सर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती, कॉलेज में 12 नये सुविधा युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने, ट्रामा सेंटर खोलने, गंभीर रोगियों को आपातकाल में एयर एंबुलेंस से एयर लिफ्ट करने समेत मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षित कर्मचारियों की जल्द से जल्द नियुक्ति करने की मांग की।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा-
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया है। मेडिकल कॉलेज होने के बाद भी यहां आने वाली गर्भवतियों को रेफर किया जा रहा है, जो स्पष्ट तौर पर मेडिकल कॉलेज और खासकर कॉलेज के प्रसूति विभाग की लापरवाही का नतीजा है। कॉलेज के पास एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ रहा है। बीते दिनों ग्राम अधार मटेला की इंदु मनराल पत्नी महेन्द्र सिंह मनराल को प्रसव के लिए अल्मोड़ा लाया गया, लेकिन गर्भवती को हायर सेंटर रेफर किया और अस्पताल से महज कुछ दूरी पर एंबुलेंस खराब होने के बाद वापस मेडिकल कालेज में ही प्रसव करवा दिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
यह लोग रहे मौजूद-
वरिष्ठ कांग्रेसी देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, हाजी नूर अकरम खान, रोहित शैली, हेम जोशी, गौरव कांडपाल, अशोक सिंह, पंकज सिंह राना, रोहन सिंह, सोनू चौहान, कैलाश चंद्र, जेसी जोशी, सुधीर कुमार, हिमांशु बिष्ट, राकेश बिष्ट, विनय चंदोला, त्रिभुवन महर, सुमित मेहता, नंदन सिंह, भूपेंद्र भोज, हिमांशु कनवाल, राहुल कनवाल, सोनू चौहान, पंकज पांडे समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।