उत्तराखंड राज्य में स्थित सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊं महोत्सव में बीते रविवार की रात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महोत्सव के आयोजक श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने उनको स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं, कुमाऊं महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लोकगीतों पर कुमाऊंनी झोड़ा-चांचरी नृत्य करते हुए नज़र आए। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश मे भी अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अल्मोड़ा अपनी खासियतों को आगे लाने के लिए खुद ही मंच पैदा करता है। जब हम कुमाऊं और कुमाऊंनी संस्कृति की बात करते हैं तो एक ही चित्र अल्मोड़ा का उभर कर सामने आता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को विधायक, सांसद हो या सत्ता में बैठे लोग उन सबको मदद करनी चाहिए. क्योंकि इससे हम आयोजकों को नहीं वरन अपने राज्य को आगे ले जाने में मदद करते हैं।