उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जागेश्वर धाम पहुंच कर आचार्य ललित भट्ट ने विधि विधान से पूजा कराई। पूर्व सीएम हरीश रावत ने जागेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किया। यहां भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए हरदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ झूठ फैला रही है। भाजपा के दो झूठों में पहला झूठ ये है कि मुस्लिम युनिवर्सिटी और दूसरा जुम्मा शुक्रवार नमाज की छुटी है। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ भाजपा के इस झूठ पर विचार अवश्य करेंगे।
