अल्मोड़ा। प्रशासन ने दीपावली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पटाखा बाजार को लेकर बना हुआ सस्पेंस खत्म हो गया है। कोतवाली परिसर में हुई व्यापारियों, प्रशासन और पुलिस की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि बाजार पिछले साल की तरह एडम्स को के मैदान में ही लगाया जाएगा। इसके अलावा कहीं और दुकानें लगाई तो म के कार्रवाई की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने की।
एसडीएम ने कहा कि दुकानों का आवंटन लॉटरी के हिसाब से किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पटाखे की दुकान लगाने वाले प्रत्येक – दुकानदार को लाइसेंस बनवाना होगा। साथ ही दुकान के आसपास आग बुझाने के प्रबंध करने होंगे।उन्होंने व्यापारियों से दीपावली के दौरान बाजारों में अतिक्रमण न करने का आग्रह किया।
सीओ सिटी विमल प्रसाद ने भी पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग व्यापारियों को देने को कहा ।
अग्निशमन दस्ते ने जांचें बाजारों में लगे हाईड्रेट
मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुंवर नरेंद्र सिंह के निर्देशन में अलग-अलग टीमों ने बाजार क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेट जांचें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी हाइडेंट में पानी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जहां पटाखा बाजार लगेगा वहां अग्निशमन विभाग का एक वाहन और टीम मौजूद रहेगी। जबकि एक दस्ता शिखर होटल के पास तैनात किया जाएगा। लाला बाजार और पटाल बाजार में बाइक सवार फायर फायटर्स, मौजूद रहेंगे।
