पूर्व सैनिकों और आश्रितों को भर्ती से पूर्व आगामी 26 अगस्त से राजधानी देहरादून में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर सीएसए गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की जिले के इच्छुक पात्रों का चयन 20 अगस्त को सैनिक विश्राम गृह हाथीबड़कला देहरादून में किया जाएगा। 17 से 21 वर्ष, हाईस्कूल में 45 फीसदी अंक, इंटर में द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण, 163 सेंटीमीटर ऊंचाई, 48 किग्रा वजन और 77 सेमी छाती वाले युवा अल्मोड़ा कार्यालय में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।