अल्मोड़ा के बेरोजगारों को रोजगार देने वाला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मे कर्मचारियों की कमी के चलते जूझ रहा है। कार्यालय में 17 पदों पर कुल चार ही कर्मी ही तैनात हैं। जिसकी वजह से ऐसे में कर्मियों की कमी से रोजगार पंजीकरण, रोजगार मेले समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।चार कर्मियों के भरोसे ही रोजगार पंजीकरण, नवीनीकरण, रोजगार मेले और कॅरिअर काउंसलिंग को अंजाम तक पहुंचाने की जद्दोजहद हो रही है। इन हालात में चार कर्मियों के लिए रोजगार मेलों का सफल आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना चुनौती बन गया है। 48200 बेरोजगारों को कॅरिअर काउंसलिंग का लाभ देने की जिम्मेदारी इन्हीं चार कर्मियों पर है। कर्मियों की कमी से रोजगार से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और बेरोजगारों की सूची लंबी हो रही है। बावजूद इसके बेरोजगारों को रोजगार देने के दावे हो रहे हैं।