सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा असाइमेंट के नाम पर लिए जा रहे अतिरिक्त शुल्क 500 रुपए के विरोध में आज सोमवार को छात्र नेता भूपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में छात्रों ने परिसर में इकठ्ठा हो कर विश्वविद्यालय का पुतला फूंकते हुए धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। छात्रों का कहना हैं कि असायमेंट जमा करने की तिथि बढ़ाई जाय और विद्यार्थियों का शुल्क उन्हें वापस किया जाए। जिसमें अध्यक्ष छात्रसंघ राहुल धामी, राजकमल जोशी, विशाल बिष्ट ,सचिन ,संतोष धामी,मयंक, तन्मय जोशी, विनीत मेहरा, निशा, दीक्षा, खुशी, अभय, तारा दत्त उप्रेती, मोंटी आदि उपस्थित रहे।
