
एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जुआ खेलने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आज दिनांक 13 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिहं व सीओ अल्मोड़ा जी0डी0 जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा औचक चेकिंग के दौरान जोशीखोला राजपुरा में जुआ खेल रहे निम्नांकित व्यक्तियों सुधीर कुमार, मयंक कुमार और मनोज कुमार को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही इस दौरान आरोपियों के पास से कुल 39,400 रुपये व 01 ताश की गड्डी भी बरामद की गई।