अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद में अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चंद्र उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी प्रभारी SOG अल्मोड़ा के नेतृत्व में व कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त पुलिस टीम द्वार चेकिंग के दौरान केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा की तरफ आर0टी0ओ0 ऑफिस अल्मोड़ा के पास ट्रक संख्या UK04-CA-4276 में से अवैध लीसे से भरे 160 टिन के कनस्तर बरामद किए गए। जानकारी के मुताबिक ट्रक में केबिन बना हुआ था जिसमें लीसे से भरे टिन के कनस्तर छुपाए गए थे। पुलिस द्वारा चालक दीपक कुमार आर्या (उम्र 37 वर्ष पुत्र दीवानी राम निवासी ग्राम विजयपुर थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा) को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0- 55/2025 धारा 26/41/42/52 भारतीय वन अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत करते हुए ट्रक को सीज किया गया। तस्करी में संलिप्तों के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।
