रोडवेज की अल्मोड़ा से देहरादून के लिए संचालित सायंकालीन दो सेवाओं में से एक सेवा का संचालन स्थगित रहने की वजह से निगम को 10,000 रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा, वहीं यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि शाम के समय जिला मुख्यालय से काफी लोग देहरादून जाते हैं, लेकिन एक सेवा ही संचालित होने से दिक्कतें हो रही हैं। इधर, एआरएम विजय तिवारी ने बताया कि स्थगित सेवा को संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
