अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में स्थित उप जिला चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ की की कमी के चलते मरीज और तीमारदार की परेशानी बढ़ रही है। एक लाख की आबादी को यह केंद्र इलाज उपलब्ध कराता है। 100 बेड के इस अस्पताल में स्टाफ नर्स के 75 प्रतिशत पद रिक्त हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना मुश्किल है जिससे लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं। दवा, इंजेक्शन सहित आपातकालीन कक्ष में सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। 100 बेड के रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में स्टॉफ नर्स से 22 पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष यहां सिर्फ सात नर्स तैनात हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर मरीजों को राहत पहुंचाना अस्पताल प्रबंधन के लिए चुनौती बन गया है। अस्पताल में जच्चा-बच्चा की देखभाल करने तक के लिए स्टॉफ नर्स नहीं हैं तो इनकी कमी से आपातकालीन सेवा भी प्रभावित हो रही है। दुर्घटना में घायलों की समय रहते मरहम-पट्टी करना भी मुश्किल हो रहा है। इन हालात में तीमारदार खुद मरीजों की देखभाल करने के लिए मजबूर हैं।