अल्मोड़ा जिले में बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से जिले की अलग अलग जगह सड़कों पर मलबा गिरने से करीब छह सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है, जिससे करीब 15 ग्राम सभाओं की 5000 की आबादी प्रभावित चल रही है। मुख्य मोटरमार्ग देघाट-जौरासी सड़क में जगह-जगह मलबा गिरा है और इस सड़क पर आवागमन ठप हो गया है। सोमवार को मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगा दी गई है। पूरी सड़क को दुरूस्त करने में करीब दो-तीन दिन लगने की संभावना है। इसके अलावा चम्याड़ी-गण्तखाल और जैखाल-जौरासी मोटरमार्ग भी मलबे से बंद हैं। इसके अलावा तीन ग्रामीण सड़कें बाधित हुई हैं। ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलकर देघाट बाजार पहुंचना पड़ रहा है, जहां से वह दैनिक जरूरतों का सामान खरीद रहे हैं।
