अल्मोड़ा : सोशल मीडिया से प्राप्त एक शिकायत का जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने संज्ञान लिया है। बीते दिनों केली उत्तराखंड (Kelly Uttarakhand) नाम से संचालित एक फेसबुक पेज पर प्रसारित वीडियो में बेस अस्पताल अल्मोड़ा में अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध न होने की शिकायत की गई थी। वीडियो में शिकायतकर्ता ने बताया कि वे अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने बेस अस्पताल पहुंचे, लेकिन उस समय वहां अल्ट्रासाउंड स्टाफ मौजूद नहीं था।मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जिला अस्पताल एवं बेस अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीजों को इस प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस संबंध में जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सी.पी. भैंसोड़ा से जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि संबंधित तिथि को अल्ट्रासाउंड करने वाले रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर थे।जिलाधिकारी ने दोनों अस्पतालों के प्रबंधन को निर्देशित किया कि यदि भविष्य में इस प्रकार का कोई तात्कालिक प्रकरण सामने आता है तो आपसी समन्वय के माध्यम से मरीज को तुरंत आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाए। यदि किसी एक अस्पताल में किसी कारणवश सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही हो, तो दोनों अस्पताल एक इकाई के रूप में कार्य करते हुए मरीज को उपलब्ध सुविधा का लाभ सुनिश्चित करें।जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अल्मोड़ा मुख्यालय में दो बड़े अस्पताल संचालित हैं, जो बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि किसी एक अस्पताल में कोई सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध न हो, तो दूसरे नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया जा सकता है। दोनों अस्पतालों की भौगोलिक निकटता को देखते हुए इसे रेफरल कहना उचित नहीं है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
