अल्मोड़ा आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें जनपद भर से बालक एवं बालिकाओं द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही बालक बालिकाओं ने उनके द्वारा निर्मित मॉडलों का प्रस्तुतीकरण भी दिया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जीजीआईसी पहुंचकर बालक बालिकाओं द्वारा निर्मित विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। इनकी विज्ञान के प्रति बढ़ती रुचि इस बात का संकेत है कि आने वाला हमारा कल और भी सुनहरा होगा। उन्होंने शिक्षकों से आव्हान किया कि बच्चों में अधिक से अधिक वैज्ञानिक चेतना को जागृत करें। इन मॉडलों के लिए उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।