अल्मोड़ा में रविवार को जिला स्तरीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन , विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वधान में सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें ताइक्वांडो प्रतियोगिता के निर्णय मंडल के , टेक्निकल इंचार्ज एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता के निर्देशक कमल कुमार बिष्ट (पांचवी डिग्री ब्लैक बेल्ट )राष्ट्रीय रेफरी, पदक विजेता ने बताया कि एक दिवसी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन अल्मोड़ा विधायक मजोज तिवारी द्वारा किया
कमल ने बताया कि(21 किलोग्राम बॉयज में सिद्धार्थ मेहता, स्वर्ण पदक ,धीरज बिष्ट,रजत पदक, मृत्युंजय जोशी , कास्य पदक ,ध्रुव जोशी, कांस्य पदक अर्जित किया, (23 किग्रा) बॉयज में, ललित मोहन गैड़ा, स्वर्ण पदक , वैभव चंदोला, रजत पदक, मयंक सिंह, कांस्य पदक, प्रियांशु बिष्ट ,कांस्य पदक, जीता बालिका वर्ग में (18 किलोग्राम भार वर्ग ) , मीनल ,स्वर्ण पदक, मान्या,रजत पदक, श्रेयशी कांस्य पदक जीता, विक्रम भंडारी ताइक्वांडो कोच अल्मोड़ा स्टेडियम, कमल जोशी ताइक्वांडो कोच नंदा देवी आदि की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
निर्णायक मंडल
वंदना भंडारी, कनिष्क भंडारी, जी. पी पंकज ,पूर्णिमा बोरा , मनोज पांडे , अखिलेश सिंह, रहे
प्रतियोगिता में , अश्विनी नेगी वरिष्ठ उपसचिव व्यापार मंडल, सिद्धार्थ जोशी , सौरभ पाण्डेय तारु तिवारी , संजय जोशी , पूनम जोशी , दीपक वर्मा, मनोज पांडे दीक्षा , यशपाल भट्ट , प्रशिक्षक कमल जोशी , कांडपाल, वैभव चंदोला, राजेंद्र तिवारी आदि ।