अल्मोड़ा जिला अस्पताल में नए ईएनटी सर्जन की तैनाती हो गई है। अब अस्पताल में दो ईएनटी सर्जन मरीजों का इलाज करेंगे। इसका लाभ नाक-कान व गले के मरीजों को मिलेगा।जिला अस्पताल में हर दिन नाक-कान व गले के इलाज के लिए काफी संख्या में मरीज पहुंचते हैं, लेकिन अब तक यहां एक ही ईएनटी सर्जन की तैनाती थी। उन्हीं के पास पीएमएस का भी कार्यभार है।अधिक मरीजों के आने से ईएनटी कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। वहीं, किन्हीं कारणों से ईएनटी सर्जन को जब अवकाश पर जाना पड़ता है तो मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता था लेकिन अब मरीजों को इससे राहत मिलने वाली है।जिला अस्पताल में एक और ईएनटी सर्जन डॉ. सोनाली जोशी की नियुक्ति कर दी गई है। एक और ईएनटी सर्जन की नियुक्ति होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा ।