अल्मोड़ा जिले में जब से नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ है। तब से जिले का माहौल गरमाया हुआ चल रहा है। हर कोई दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। वहीं इस बीच जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने सल्ट में नाबालिग के साथ हुए अपराध की निंदा और भाजपा सरकार और प्रशासन पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहां प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शह पर बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं आम होती जा रही है, भाजपा सरकार और प्रशासन दोषियों के साथ सख्ती से पेश आने के बजाय उनको बचाने में जुट जाती है, जो कि महिलाओं के प्रति उनकी नकारात्मक सोच का द्योतक है। सत्ता धारी लोग जिस तरह से आरोपी को बचाने में जुटते दिखाई दिए, उससे आम जनता में रोष है। आरोपी के प्रति कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, जिससे ऐसे अपराधों पर लगाम लग सके। प्रशासन को चाहिए कि वो महिला दुष्कर्म के आरोपियों के प्रति निष्पक्ष और सख्त नजर आए, जिससे आरोपियों के हौसले को तोडा जा सके, पुलिस प्रशासन किसी दबाव में काम न करे, बेटियां सबकी एक जैसी होती है, उनके प्रति कोई भी अपराध सहन नहीं किया जाना चाहिए।