अल्मोड़ा जिले में बढ़ती गर्मी के साथ इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आने लगे हैं। जिला अस्पताल मैं रोजाना चार से पांच मरीज डायरिया पीढि़त पहुंच रहे हैं।बीते बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 400 से अधिक लोग पहुंचे। इधर, जंगलों की आग से भी वातावरण में धुआं फैल रहा है। इससे दमा और सांस से जुड़े मरीज अपनी जांच करवाने पहुंचे।
