
अल्मोड़ा नगर में स्थित सीमकनी मैदान में आगामी 07 मई को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में कक्षा छह में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।
प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल ने कहा-
जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया में प्रतिभागियों को दौड़, स्टैंडिग जंप, बॉल थ्रो, शटल रन, फरवर्ड बैंड रीच की परीक्षा से गुजरना होगा।
जरुरी दस्तावेज और आयु –
•-उत्तराखंड का स्थायी निवासी ही इसमें प्रतिभाग कर सकता है।
•-अपने साथ कक्षा पांच की अंक तालिका लानी अनिवार्य है।
•-उम्र 10 वर्ष से कम और 12 से अधिक नहीं होनी चाहिए।