अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने बैंगलोर के के बी ए स्टेडियम में आयोजित 86 वी, योनेक्स सनराइज नेशनल बैडमिंटन चेम्पियनशिप में पुरुष डबल्स में कांस्य पदक विजेता बनकर उत्तराखंड राज्य तथा गृह जनपद अल्मोडा को गौरवान्वित किया है। उन्होंने इस चेम्पियनशिप में असम के सूरज ग्वाला के साथ जोड़ी बनाते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने क्वाटर फ़ाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के आयुष अग्रवाल और तुषार गगनेजा की जोड़ी को 21-12,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्हें एक कड़े मुकाबले में उत्तर प्रदेश के अर्श मोहम्मद और राजस्थान के संस्कार शाश्वत की जोड़ी से 16-21,21-18,21-19 से पराजित होना पड़ा और उन्हें कांस्य पदक मिला।उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच डी के सेन, लोकेश नेगी, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, शेखर लखचौरा उनके माता-पिता सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ संतोष बिष्ट उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, सुरेश कर्नाटक, संजय नज़्जोंन, अमरनाथ सिंह रजवार आदि खेल प्रेमियों और खिलाडियों ने खुशी जताते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।ध्रुव रावत वर्तमान में राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी गुवाहाटी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेलते हुए पदक जीत रहे हैं।