अल्मोड़ा नगर में स्थित धारानौला चौकी पुलिस ने स्मैक बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि, स्मैक खरीदने आए अन्य दो फरार होने में कामयाब रहे। आरोपी से स्मैक और नगदी भी बरामद हुई है।आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली हुई जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की रात एसआई दिनेश सिंह और कांस्टेबल नंदन राम गश्त पर थे। गश्त के दौरान टैक्सी स्टैंड से विश्वनाथ को जाने वाली सड़क पर उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जैसे ही युवक की नज़र पुलिस पर पड़ी उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस ने युवक को दबोच लिया। युवक की तलाशी लेने पर आरोपी के पास 5.77 ग्राम स्मैक और 14500 रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर में आरोपी ने अपना नाम राहुल मनराज उर्फ मड्डू 27 निवासी तल्ला चीनाखान अल्मोड़ा बताया। बताया कि दो व्यक्तियों ने उसे स्मैक खरीदने के लिए बुलाया था, जो पुलिस को देखकर फरार हो गए। वह हल्द्वानी के हाईडिल गेट के पास से स्मैस खरीदकर लाया था। जिसे यहां के युवाओं को बेचने की योजना थी। बरामद रुपये उसने स्मैक बेचकर ही कमाए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।