अल्मोड़ा जिले के मेडिकल काॅलेज में ब्लड बैंक खोलने की नगर के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले यहां ब्लड बैंक खोलने के लिए एक टीम सर्वे करने भी आई थी। इसके बाद यह मामला फिर से अधर में लटक गया। आज भी मेडिकल काॅलेज में भर्ती होने वाले रोगियों के तीमारदारों को खून की जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर निर्भर रहना पड़ता है। कई बार यहां भी खून की व्यवस्था नहीं होने पर रोगियों को हल्द्वानी या अन्य महानगरों में रेफर करना मजबूरी बन जाती है। इन सब परेशानियों के बाद भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन यहां ब्लड बैंक के संचालन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है।