अल्मोड़ा जिले में करीब दो महीने के बाद जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार की शाम से देर रात तक हुई बारिश का आपदा कंट्रोल की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे डाटा जारी किया गया है। वहीं, सोमेश्वर क्षेत्र में बारिश होने से कोसी का जल स्तर भी बढ़ा है। गुरुवार सुबह आठ बजे जलस्तर 1126.65 मीटर रिकार्ड किया गया। रामगंगा का जलस्तर 921.550 मीटर रहा। इसके अलावा मलबा आने से अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बाधित है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आपदा कंट्रोल की ओर से जारी डाटा –
•-जिले के चौखुटिया में सबसे अधिक बारिश 23 एमएम रिकार्ड हुई है।
•-सोमेश्वर 20 एमएम
•-रानीखेत में 18 एमएम बारिश के साथ बादल बरसे हैं।
•-द्वाराहाट, भिकियासैंण, सल्ट और मासी के लोगों को अब भी बारिश का इंतजार है।
•-अल्मोड़ा नगर के लोगों को सामान्य एक एमएम बारिश से संतोष करना पड़ा।
•-जागेश्वर में दो एमएम।
•-ताकुला में 3.5 एमएम बारिश हुई।