अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान क्षेत्र में बंदरों के आतंक ने यहां के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ाई हुई है। एक तरफ बंदर खेती व बागवानी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं राह चलते लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। इस कारण लोग काफी परेशान हैं। भतरौंजखान के नौघर, लौकोट, खीला, च्योनी, चौनलिया आदि क्षेत्र में बंदरों ने लोगों को परेशान कर रखा है। नौघर निवासी सूरज सिंह ने बताया कि बागवानी और खेती को बंदर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि लंबे समय से बंदरों को पकड़ने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है।