अल्मोड़ा। हल्द्वानी एनएच पर रात में वाहनों की आवाजाही बंद होने के बावजूद पैसे लेकर वाहनों को छोड़ना पुलिसकर्मी और होमगार्ड के दो जवानों पर भारी पड़ गया। एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया जबकि होमगार्ड के दोनों जवानों को वहां से हटा दिया गया है। उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए होमगार्ड के कमांडेंट को पत्र लिखा गया गया है।अल्मोड़ा हल्द्वानी क्वारव मार्ग रात में बंद है इस बीच, किसी व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से शिकायत कर दी कि यहां तैनात एक पुलिस कर्मी और होमगार्ड के दो जवान पैसे लेकर वाहनों की आवाजाही करा रहे रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड के दोनों जवानों को तत्काल हटा दिया गया है।