अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 13 अप्रैल शनिवार को लोक सभा चुनावो के मध्य कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में कांग्रेस कार्यक्रताओं ने अलग-अलग टोलियो में घर-घर जाकर मतदान की अपील की। वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यक्रताओ ने हवालबाग विकासखंड के खुट व धामस क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याक्षी प्रदीप टम्टा के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार के राज में महंगाई दिन प्रतिदिन बड़ रही है जिससे आम आदमी को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गया है, भाजपा सरकार के राज में महिलाओं की सुरक्षा के बजाय उनके साथ अत्याचार हो रहे है तमाम सुरक्षा एजेंसियों का इस्तमाल कर बेगुनाह लोगो को फसाया जा रहा है। जो लोग भाजपा की हा में हा नही मिला रहे हैं उनको जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है जिससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है। अग्निबीर जैसी योजना लागू कर पहाड़ के नौजवानों का सेना में जाने का रास्ता बन्द कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन आधार कार्ड को अपडेट को लेकर नए नए नियम निकालकर देश की जनता को परेशान किया जा रहा है। जिसका जबाब देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनावों में अपने मत का उपयोग भाजपा के खिलाप करके देगी। इस अवसर पर पूर्व छात्रा संघ उपाध्यक्ष रुचि कुटोला, चन्दन भोज पूर्व प्रधान, हिमांशु विष्ट , पूर्व प्रधान ललित पंत, विक्रम विष्ट आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर एक अन्य टोली में महिला कांग्रेस कार्यक्रताओं ने मौहल्ला दरबारीनगर व एन टी डी में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर रजनी टम्टा प्रदेश सचिव, शीतल टम्टा सरस्वती टम्टा , रंजना टम्टा, मीरा देवी, नेहा टम्टा, पूजा टम्टा, बीना टम्टा, जीवंती टम्टा आदि उपस्थित थी।