अल्मोड़ नवरात्री की लेकर अल्मोड़ा नगर में उत्साह देखने को मिल रहा है, अल्मोड़ा चौघानपाट दुर्गा मोहोत्सव सीमित ने आगामी दुर्गा महोत्सव की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कर्नल सतीश चंद्र लोहनी पार्क चौघानपाटा की गई । बैठक की अध्यक्षता गोविंद लाल चौधरी जी ने की और संचालन महामंत्री मनीष जोशी द्वारा किया गया। बैठक में महोत्सव के भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तय की गई और पिछले सालों के अनुभवों को साझा करते हुए इस वर्ष के कार्यक्रमों को और भी भव्य बनाने का संकल्प लिया गया । चौधरी ने महोत्सव के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके योगदान से ही हर साल यह उत्सव धूमधाम से संपन्न होता है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी दुर्गा की प्रतिमा स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जाएगी जो इस आयोजन को अलग ही रूप देगी साथ ही नवरात्र के प्रथम दिन कलश यात्रा को विशेष भव्यता देने की योजना बनाई गई है। महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों के लिए गायन नृत्य मेहंदी और झोड़े जैसे लोक कलाओं की प्रस्तुतियां होंगी नवरात्र की हर रात स्थानी और बाहरी कलाकारों द्वारा भजन गायन किया जाएगा जिससे भक्तों को आध्यात्मिक आनंद के साथ सांस्कृतिक रसस्वदान भी प्राप्त होगा।इसके साथ ही बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें दिनकर भट्ट को पुनः अध्यक्ष एवं मनीष जोशी को महामंत्री घोषित किया गया । उपाध्यक्ष अरुण रौतेला सूरज वाणी पुराण नाथ गोस्वामी राहुल बोहरा एवं चंदन , संयुक्त सचिव शधीरज शाह, कोषाध्यक्ष गोविंद बल्लभ जोशी, उपसचिव आशीष भारती हरीश रावत एवं गौरव, संस्कृत संयोजक ताराचंद जोशी ,दीपेश जोशी, दीपचंद जोशी ,दीपा पांडे एवं लीला बोरा । अलग-अलग समितियां एवं उनके सदस्यों की भी घोषणा की गई संरक्षक मंडल काेस व्यवस्था ,पूजा सामग्री एवं प्रतिमा व्यवस्था ,व्यवस्थापक, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, यजमान व्यवस्था ,कलश यात्रा संयोजक , प्रसाद व्यवस्था छप्पन भोग, महिला संयोजक मंडल एवं साज सज्जा व्यवस्था आदि समितियां। नई कार्यकारिणी महोत्सव के आयोजन और संचालन का उत्तरदायित्व संभालेंगे नई टीम ने इस वर्ष के आयोजन को पहले से भी अधिक भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने का वचन दिया।बैठक मैं ये लोग रहे मौजूद , सभासद हेमचंद तिवारी ,हरीश कनवाल, गोविंद बल्लभ जोशी ,रवि रौतेला ,पूरन नाथ गोस्वामी ,दीवान सिंह बिष्ट, दिनेश पांडे, राहुल गोस्वामी, आनंद सिंह , कृष्ण बहादुर सिंह, संतोष गोस्वामी ,संजय बिष्ट, चंदन बहुगुणा, अशोक मेहता, लक्ष्मण सिंह चौहान ,किशोर सिंह नेगी,दिलीप सिंह किरोला ,भैरव गोस्वामी ,मुकुल जोशी, हेम तिवारी , विनीत बिष्ट ,हरीश रावत, दर्शन सिंह बिष्ट ,राहुल बोरा, गुंजन सिंह ,राकेश जोशी, हंस दत्त तिवारी ,दीपेश जोशी, दर्शन रावत ,आशु गोस्वामी ,उमेश चंद जोशी।