
उत्तराखंड राज्य में आगामी 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में यात्रियों को स्थानीय स्तर पर वाहन उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो गई है। परिवहन निगम सहित अन्य निजी वाहन संचालक अपने वाहनों को यात्रा में शामिल करने के लिए ग्रीन कार्ड के जरिये परिवहन निगम की अनुमति लेने लगे हैं। जिसके चलते अब तक अल्मोड़ा जिले में 12 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। जिले में परिवहन निगम भी रोडवेज बसों को चारधाम यात्रा में शामिल करेगा। जिसके लिए अब तक अल्मोड़ा निगम ने तीन बसों के लिए अनुमति ली है। वहीं टैक्सी और मैक्स वाहनों के लिए भी नौ ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। अल्मोड़ा में अब तक 12 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। बागेश्वर में एक ग्रीन कार्ड जारी हुआ है। रानीखेत और पिथौरागढ़ में अब तक एक भी आवेदन नहीं मिला है।