अल्मोड़ा जिले भतरौंजखान निवासी जगत सिंह रावत ने पुलिस में तहरीर दी कि बीते रविवार को वह अपनी निजी कार से मछोड़ से भतरौंजखान आ रहे थे। भतरौंजखान से रामनगर की तरफ जा रहे डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जब उसने और उसके चालक देवरापानी निवासी चालक चंद्र प्रकाश ने डंपर को रोका तो उसमें सवार रामनगर निवासी मो. साकीर और मो. जाकिर ने दोनों पर लोहे की रॉड से हमला करने के बाद खाई में फेंक दिया। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर दोनों मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है।