कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने तहसील के सुदूरवर्ती दलमोटी, भैंसोली आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को भैंसोली-दलमोटी चार किमी लिंक मार्ग बनाने सहित तमाम समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। बता दें कि इसी मार्ग के लिए ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी थी, बाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के समझाने पर ग्रामीण मान गए थे। कहा कि सड़क में पेड़ों की क्षतिपूर्ति के लिए पौधारोपण को लेकर भूमि का चयन किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की विद्यालय संबंधी समस्याएं भी सुनीं और बिजली, पानी आदि समस्याओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया।