अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में करीब सवा दो साल के बाद जा कर ब्लड बैंक की आस अब पूरी होने जा रही है। मई पहले सप्ताह से जिले के लोगों को ब्लड बैंक की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। तीमारदारों को अब हल्द्वानी व बरेली की दौड़ नहीं लगानी पड़ा करेगी। मेडिकल कॉलेज को ब्लड बैंक का लाइसेंस पहले ही मिल चुका है। अब दो दिन में ब्लड बैंक संबंधी उपकरण अस्पताल पहुंच जाएंगे। पिछले माह एक्सपर्ट की टीम ने मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया था। 12 दिन पूर्व ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस भी दे दिया गया। अब मेडिकल कॉलेज की ओर से जरूरी उपकरण मंगवा लिए गए हैं। दो दिन में उपकरण मेडिकल कॉलेज पहुंच जाएंगे। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर ब्लड बैंक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।