रानीधारा सड़क निर्माण सँघर्ष समिति की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा सुप्रीटेंडेंट अभियंता लो0नी0वी0 की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। मौक़े पर आई कमेटी ने रानीधारा सड़क का निरीक्षक किया और 15 दिन में जांच की रिपोर्ट देने की बात कही। जिसमे सीवर लाइन की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त कमेटी में शामिल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने मौका निरीक्षण कर कहा कि 4 दिनों में क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को बदल दिया जाएगा। ताकि लोगो के घरों में पानी न जाएं। इसके अतिरिक्त जल निगम व नगरपालिका द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर संवेदनशील-अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित कर लिया गया है, जहाँ बरसाती पानी की ढलान लोगो के घरों की ओर हो गयी है। जिसको निकासी नाले की ओर ढलान किया जाएगा। सँघर्ष समिति ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा का धन्यवाद देते हुए संघर्ष समिति ने कहा कि 34 दिनों के लंबे सँघर्ष के बाद समिति को सफलता मिली है। समिति ने रानीधारा वासियों सहित इस नागरिक अधिकारों की लड़ाई में साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।