अल्मोड़ा नगर में लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर के पास नेपाली मूल के एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। सड़क में पड़े मिले नेपाली मूल के व्यक्ति को स्थानीय लोग जिला अस्पताल लाए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। अधेड़ की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि शनिवार की देर रात नगर के लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर के पास सड़क में एक व्यक्ति पड़ा मिला। लोगों ने सूचना देकर 108 को बुलाया। एबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान वीरेंद्र (40) मूल निवासी नेपाल के रूप में हुई। वर्तमान में वह परिवार संग धार की तूनी में रहता था।
