अल्मोड़ा। जिले में नवविवाहित दंपति के सुसाइड कर देने वाला मामला सामने आया है। पति-पत्नी दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। करीब छह माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।आप को बता दे कि घटना रानीखेत तहसील के महरखोला राजस्व क्षेत्र के ग्राम खुशहालकोट की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर कमल सिंह नेगी (30) पुत्र इंद्र सिंह व उसकी पत्नी सरिता नेगी (24) दोनों ने अपने कमरे के पंखे के कुंडे में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में दंपति के अलावा कोई नहीं था। कमल की मां देवकी देवी बकरी चराने जंगल गयी थी। कमल के पिता इंद्र सिंह नेगी अपने बड़े बेटे के साथ लुधियाना रहते है।मृतक कमल सिंह नेगी बेंगलुरु मे प्राइवेट नौकरी करता था और दिवाली की छुट्टी पर घर आया था। इसी साल मई माह ने उसकी शादी बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा गांव की सरिता से हुई थी। बताया जा रहा है कि पति- पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।सूचना के बाद मौके पर रानीखेत के पर तहसीलदार भिकियासैंण(प्रभारी तहसीलदार रानीखेत) रवि साह, नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला ने बताया कि उनके गांव पहुंचने तक ग्रामीणों ने दोनों के शव फंदे से नीचे उतार दिए थे। गले मे हैंगिग के निशान दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल घटना की स्पष्ट वजह मालूम नहीं चल पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद दोनो शवो को रानीखेत लाया जा रहा है। बुधवार को शवो का गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।