
अल्मोड़ा विकास खण्ड धौलादेवी के .बी .आर .सी. केन्द्र लधौली में ब्लॉक स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें धौलादेवी के विभिन्न संकुलों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गणित और भाषा के कौशलों पर आधारित 150-90 अंकों की परीक्षा आयोजित की गई । जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेला के रक्षित बनौला ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय ध्याड़ी के कृष गैड़ा ने द्वितीय स्थान एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पपगाड़ की गुजंन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में संकुल समन्वयक चन्द्रशेखर नेगी, राजेन्द्र बिष्ट, दीपक, किशन जोशी, प्रदीप पाठक, नीमा मेहरा, बसन्ती गुरुरानी, धीरज वर्मा, गिरिजा भूषण जोशी आदि अध्यापक उपस्थित रहे एवं निर्णायक की भूमिका में दिनेश आर्या, हेम भट्ट , कुसुमलता, ठाकुर सुप्याल रहे। रक्षित सिंह बनौला जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।