
अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा की यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे मय कानि0 ललित बिष्ट, कानि0 हेमन्त धपोला के दूनागिरी रोड द्वाराहाट, गौचर,चौखुटिया रोड,मल्ली मिरई आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया .जिसमें चेकिंग के दौरान मैक्स में 03 सवारी क्षमता से अधिक बिठाने पर चालक का चालान कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। अतिरिक्त सवारियों को अन्य वाहन से गन्तव्य को भेजा गया।साथ ही रैश ड्राइविंग करते हुए पाये जाने पर बाईक चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए बाईक को सीज किया गया। यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर कुल 25 वाहन चालको का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 06 कोर्ट चालान किये गये।