अल्मोड़ा में आज दोपहर टाइगर ग्रुप से छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक लोहनी ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। छात्रों द्वारा छात्रसंघ चुनाव नहीं होने के विरोध में अल्मोड़ा चौहानपाटा में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन करने को लेकर कार्यक्रम रखा गया था इस दौरान उस समय पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए जब टाइगर ग्रुप से छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक लोहनी ने आत्मदाह का प्रयास करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। छात्र नेताओं में आक्रोश पनप उठा। आनन-फानन में छात्र नेता दीपक लोहनी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बताया जा रहा है कि वह 16 से 20 प्रतिशत तक झुलस गया है। बता दें कि अल्मोड़ा परिसर में इस समय टाइगर ग्रुप से ही राहुल धामी अध्यक्ष पद पर काबिज हैं। झुलसा हुआ छात्र नेता भी टाइगर ग्रुप से ही अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी है। इस दौरान छात्र नेताओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ खासा आक्रोश व्यक्त किया। छात्र नेताओं ने धन सिंह रावत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर चुनाव बहाल नहीं किए गए तो भविष्य में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा।जबकि शनिवार को एनएसयूआइ से अध्यक्ष पद के दावेदार अमित बिष्ट ने शीघ्र चुनाव तिथि घोषित नहीं होने पर सोमवार को गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के समीप आत्मदाह की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस लगातार उसे ट्रेक कर उस पर नजर रखे थी।सोमवार को सुबह से ही चौघानपाटा में पुलिस के आलाधिकारी और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 12 बजे से पहले ही विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र नेता चौघानपाटा में एकत्र होने लगे। राहुल और दीपक अपने पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
