अल्मोड़ा जिले में बीते बुधवार को हुई तेज वर्षा व ओलावृष्टि के चलते भाकुड़ा-इकूखेत सड़क में इकूखेत के पास स्थित कलमठ क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसके चलते आठ मीटर के करीब सड़क बह गई। इसके अलावा भी अन्य जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क के बहने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। इस कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए लोग सराईखेत-वल्मरा-स्याल्दे और इकूखेत से वाया डोटीयाल चम्पानगर स्याल्दे होकर जाने को मजबूर हो गए हैं। दैवीय आपदा के तहत सुचारू करने में करीब एक माह का समय लग सकता है।
