अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 12 मई रविवार को बाल्मीकि पंचायत महासभा राजपुरा द्वारा गोमती बैकट हाल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। आज का यह कार्यक्रम उत्तराखंड अम्बेडकर अध्यक्ष व पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग के दर्जा मंत्री ए. के. सिकन्दर पवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में पुर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा उपस्थित रहे। मंच पर जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, जिला सह मिडिया प्रभारी जगत तिवारी, नगर मंत्री दीक्षांत पवार, सलमान अंसारी, मुकुल कुमार, गोपाल चम्याल व वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारियों ने पुष्प मालाऐ भेट कर मुख्य अतिथि पुर्व विधायक कैलाश शर्म का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन रमेश लाल, पुर्व उपाध्यक्ष एसी मोर्चा ने किया। आज के कार्यक्रम में 80 मेघावी छात्र व छात्राएं शामिल रही।
सभी छात्रों को पुर्व विधायक कैलाश शर्मा ने किया सम्बोधित-
सभी छात्रों को पुर्व विधायक कैलाश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए सभी उत्कृष्ट बच्चों को आगे भविष्य में अच्छे नंबर से पास होने व अच्छे पदों पर जाने कि शुभकामनाएं दी।
पुर्व दर्जा मंत्री ए. के. सिकन्दर पवार ने कहां-
पुर्व दर्जा मंत्री ए. के. सिकन्दर पवार ने सभी पास हुए बच्चों व माता पिता को शुभकामनाएं दी। साथ ही सम्बोधित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं बच्चों को हर तरह की गतिविधियों में शामिल होने व अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु सलाह मशविरा देते हुए आगे आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशिर्वाद दिया। ए. के. सिकन्दर पवार ने बच्चों को भविष्य में पढ़ाई लिखाई हेतु सहयोग करने सहायता करने का भरोसा दिलाया।
वहीं, आज के कार्यक्रम में जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट व जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य हुतु सम्बोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कि। आज कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके परिवारजनों भी उपस्थित थे। सभी ने खुशी जताते हुए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप लोगों ने हमारे बच्चों का होंसला अफजाई करते हुए सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया, साथ ही सभी बच्चों को मोमेंटम देकर सम्मानित किया जिसके लिए हम बाल्मीकि महासभा का शुक्रिया अदा करते हैं।
यह लोग रहे उपस्थित –
आज के कार्यक्रम में बाल्मीकि महासभा के दीपक चन्दोला, मनोज पवार, राजेंद्र पवार, सतीश कुमार, हरी प्रसाद चोधरी, रामदास मुशब, रमेश चंद्र परदेशी, चन्द्र पाल चोधरी, अजीत पवार संतरा देवी, ऊषा देवी, अन्य कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी रमेश लाल, पियुष कुमार, ललित मीश्रा, पंकज कुमार, नगर महामंत्री, व आदि कई कार्यकर्ता पदाधिकारि भी उपस्थित रहे।