
अल्मोड़ा: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक के आयोजित, बीआईएस की संसाधन व्यक्ति नितिका बिष्ट अग्रवाल के नेतृत्व में, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज, भीमताल के सहायक प्रोफेसर वैभव बिष्ट, सरकारी गर्ल्स पॉलिटेक्निक, अल्मोड़ा की मानक मित्र छात्राओं के साथ मिलकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया।अल्मोड़ा में कार्यक्रम का शुभारंभ 10 मार्च 2025 को भारतीय मानक ब्यूरो की रिसोर्स पर्सन नितिका बिष्ट अग्रवाल और मानक मित्रों की टीम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का नाम “क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम” रखा गया है । नितिका बिष्ट अग्रवाल, वैभव बिष्ट और गर्ल्स पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा की छात्राओं ने पूरे अल्मोड़ा जिले का भ्रमण किया और प्रत्येक विभाग के सभी सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने जिलाधिकारी (डीएम), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), उद्योग विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।बैठक और संवाद सत्रों में आईएसआई प्रमाणित उत्पादों की पहचान, उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के तरीकों और उपभोक्ता जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान बताया गया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहा है और नकली व निम्न गुणवत्ता वाले उत्पादों पर रोक लगाने के लिए आईएसआई मार्क को अपनाने की आवश्यकता है।नितिका बिष्ट अग्रवाल ने कहा, “आईएसआई मार्क केवल एक प्रमाण चिह्न नहीं, बल्कि उत्पाद की गुणवत्ता, सुरक्षा और उपभोक्ता विश्वास का प्रतीक है। हर नागरिक को इसका महत्व समझना चाहिए और केवल प्रमाणित उत्पादों का ही उपयोग करना चाहिए।”जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा आम जनता को भी इस विषय में जागरूक किया जाएगा। यह अभियान उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”इस दौरे के माध्यम से पूरे जिले में आईएसआई प्रमाणित उत्पादों को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को सही उत्पाद चुनने की दिशा में एक ठोस पहल की गई।