अल्मोड़ा जिले में स्थित टाटिक हेलीपैड में आतंकी हमले या आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता, समन्वय और क्षमता का आकलन करने हेतु आतंकवाद रोधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान अचानक अल्मोड़ा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हेलीपैड के अराइवल कक्ष में चार संदिग्ध आतंकवादियों ने चार नागरिकों को बंधक बना लिया है। सूचना मिलते ही जिले की सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पुलिस, एटीएस, एसडीआरएफ, क्यूआरटी, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, बिजली, जल संस्थान, पेयजल निगम एवं अन्य विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं। एटीएस कमांडोज ने मोर्चा संभालते हुए बंधकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया। मॉक ड्रिल के बाद उदयशंकर नृत्य अकादमी में समीक्षा बैठक हुई।
