अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में दिनांक 16 मई मंगलवार की शाम ड्यूटी से घर लौट रहे गैस सर्विस कर्मचारी को अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में कर्मी को गंभीर चोट आई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। मोड़ी गनियाद्योली निवासी चंदन सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर दी है। कहना है उनका बेटा जीवन सिंह ऑफिस से घर लौट रहा था। बीएसएनएल टॉवर के पास एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
