अल्मोड़ा : नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में “मेरा युवा भारत ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में ले. (डॉ) . ममता पंत के निर्देशन में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह बिष्ट जी रहे । जिन्होंने मेरा युवा भारत विषय पर अपने विचार रखें । उन्होंने कहा कि , मेरा युवा भारत भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा स्थापित एक स्वायत्त निकाय है जो भारत के युवाओं की सेवा करता है, और उन्हें अवसरों तक समान पहुँच प्रदान करके युवा विकास और युवा-नेतृत्व वाले विकास के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में कार्य करता है। इस प्रकार युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और 2047 तक विकसित भारत के विजन में योगदान करने में सक्षम बनाता है। प्रतियोगिता में 24 यू.के. बालिका वाहिनी , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व परिसर के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आँचल राज सत्यप्रेमी , द्वितीय स्थान भावना जोशी , तृतीय स्थान यशस्वी जोशी ने प्राप्त किया । बैठक में जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी, आरुषि बिष्ट, चंद्र प्रकाश, कमल टम्टा, संदीप सिंह नयाल सुंदर बोरा आदि लोग उपस्थित थे।