अल्मोड़ा। बारिश और बर्फबारी एक साथ होने से पहाड़ों में लोगों ने राहत की सांस ली है। जाड़ों के इस सीजन में पहली बार बारिश और हिमपात हुआ।
अल्मोड़ा जिले में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर…बारिश और बर्फबारी एक साथ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जाड़ों के इस सीजन में पहली बार बारिश और हिमपात हुआ। अल्मोड़ा में आज सुबह से हल्के बादल के साथ हवा चल रही थी .
लेकिन दिन में मौसम से करवट लेनी शुरू करी हल्की बारिश के बाद कुछ ही देर में तेज बारिश होना शुरू हो गई और जिले में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई। जिले के चौबटिया, स्याही देवी, बिनसर, वृद्ध जागेश्वर, शौकियाथल विमल कोट, में इस सीजन का पहला हिमपात हुआ जिसके बाद ठंडा बढ़ गया है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 12 व न्यूनतम दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान में अन्य दिनों की तुलना में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।