वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ, एसओजी टीम को नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए सख्त निर्देशों के तहत सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी प्रभारी भुवन चन्द्र के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चौसली डोबा मोटर मार्ग तिराहे पर अल्टो कार UK01-C-3710 को रोक कर चेक किया गया तो वाहन में सवार पूरन सिंह
देखे वीडियो 👇
https://youtube.com/shorts/Pid1n0NObck?feature=share
उम्र-33 वर्ष पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम डाल अल्मोड़ा व संतोष कुमार उम्र- 33 वर्ष पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम रौन अल्मोड़ा, के कब्जे से 590 ग्राम व 446 ग्राम (कुल 1.036 किलोग्राम) अवैध चरस ( कुल कीमत 2,07,200) बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0-45/2025 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में एफ0आई0आर0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
