अल्मोड़ा जिले में गांजा तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी ओर नशे के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। सल्ट में पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के सामान की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने रगड़गाड़ तिराहे के पास एक बुलेट यूके 18 एस 1476 को रोका और उस पर सवार दो सगे भाईयों सुरेंद्र सिंह उम्र 31 साल और रामजीत सिंह उम्र 21 साल निवासी बीरमपुर, बिलारी, मुरादाबाद, यूपी के पास 13.015 किलो गांजा बरामद हुआ। तीनों लंबे समय से क्षेत्र से गांजा एकत्र कर इसे यूपी पहुंचाकर ऊंचे दामों में बेच रहे थे। वहीं क्षेत्र के तल्ली भवाली मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार यूके 07 एएफ 6708 में भी 61.300 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में कार चालक नवीन बेलवाल (34) निवासी ढेला, रामनगर ने बताया कि वह गांवों से एकत्र कर गांजा रामनगर पहुंचाकर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था। वह अपने साथी की कार से यहां पहुंचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। तीनों आरोपी गांजा कहां और किससे खरीदकर लाए थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।