एसएसपी देवेन्द्र पींच द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के दिए गए आदेश का पालन करते हुए सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक अल्मोड़ा दरबान सिंह मेहता व इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे मय कानि0 ललित , कानि0 मनोहर द्वारा लिंक रोड़, जाखन देवी, शिखर तिराहा व टैक्सी स्टैण्ड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर कुल 42 लोगों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें रैश ड्राइविंग करने पर 03 दोपहिया वाहन सीज व बिना हेलमेट व तीन सवारी बैठाने पर 06 लोगों की डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
