अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दिनांक 14 मई की शाम चैकिंग के दौरान बुर्खाल स्वीट्स लोधिया से पहले बैण्ड पर अल्मोड़ा की तरफ से एक युवक फैजल अहमद उम्र- 22 वर्ष पुत्र जुनैद अहमद निवासी थाना बाजार अल्मोड़ा, को 17.63 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0-41/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
बरामदगी-
17.63 ग्राम स्मैक (हेरोइन), कुल कीमत 5,28,900 /-रुपये।
